चांदूर बाजार तहसील के ब्राम्हणवाड़ा थड़ी में धूमधाम से निकला हजरत मकबूल शाह बाबा का संदल

चांदूर बाजार तहसील के ब्राम्हणवाड़ा थड़ी में धूमधाम से निकला हजरत मकबूल शाह बाबा का संदल
कासिम मिर्ज़ा
अमरावती - 
ज़िले के चांदूर बाजार तहसील में आनेवाले ब्राम्हणवाड़ा थड़ी गंवा में हर साल की तरह इस साल भी हजरत मकबूल शाह रहमतुल्लाह अलैह का संदल बड़े ही धूमधाम से निकाला गया। बाबा सैलानी ग्रुप के अध्यक्ष इरफानोद्दीन कुतुबुद्दीन इनामदार के घर से शुरू हुए इस संदल जुलूस में नौशाही कादरी मटका पार्टी (कामटी) ने भी भाग लिया कौमी एकता की मिसाल  इस संदल जुलूस में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली, जहां हिंदू और मुस्लिम भाई एक साथ नजर आए। इरफान इनामदार के घर से संदल निकालकर ईदगाह चौक, बाजार चौक, बीच गली, नदी किनारे, सौदागर पुरा, पठान पुरा, सावता चौक, वासनकर चौक, गुरुकुल चौक, गांधी चौक से होते हुए पुलिस स्टेशन के सामने से हजरत मकबूल शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ पहुंचा। 
पुलिस प्रशासन और समाजसेवियों की उपस्थिति।
इस अवसर पर ब्राम्हणवाड़ा थड़ी पुलिस स्टेशन के ठाणेदार  प्रशांत जाधव,पीएसआय प्रमोद खरबडे, रायटर राजु मरसकोल्हे, खुपिया अनुप मानकर,  अमोल राऊत, हेमंत येरखडे और पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत सदस्य बाबू भाई नामदार, बबलू पठान, पुलिस पाटिल, रशीद पठान, गुलाम मुस्तफा 
 बाबू पठान, जीशान इनामदार, बबलू भाई इनामदार, गोलू वानखाडे, मोहम्मद शकील, मजीद खा पठान, जैनु इनामदार, पंकज पेठे, शौकत पठान, अब्दुल हफीज, निहार इनामदार,अद्दू पठान, काशिफ इनामदार, शेख इकराम, मो.सोहेल,शकील भाई, शोहेब भाई, इस्माइल भाई, इमरान भाई गांव के सभी नागरिक शामिल थे।